पारडीह में राही ट्रस्ट ने आरम्भ किया शिक्षा इकाई।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 24 अक्टूबर, 2021

आज पारडीह चौक, पारडीह, मानगो में राही ट्रस्ट का शिक्षा इकाई की नई शुरुआत की गई। यहां बच्चों को कोचिंग क्लास, डांस,  ड्राइंग, योगा इत्यादि का क्लास दिया जाएगा। साथ ही बी० पी० एल० परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।

इस अवसर पर बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन  कर प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर राही ट्रस्ट के चेयरमैन विकास साहनी के पिता श्री महातिम चौधरी जी के द्वारा फीता काटकर एडुकेशन यूनिट ऑफ राही ट्रस्ट का उदघाटन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।

इस कार्यक्रम में अशोक निषाद, विकास साहनी, मनोज सकुजा, मिथिलेश कुमार, राजकुमार भारती, ट्विकंल जीत कौर, प्रियंका सिंह, सुशील महतो, विशाल कुमार शामिल रहे।


Leave a Comment