पारडीह चौक में चल रहे कोविड-19 जांच में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 12 अप्रैल, 2021 को आजाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारडीह चौक में कोविड-19 का विशेष जांच शिविर उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार किया गया। यह जांच शिविर 3 दिनों के लिए चलाया जा रहा है। जिसमें आज दूसरा दिन सम्पन्न हुआ। आपको बता दें कि यह विशेष जांच शिविर प्रत्येक थाना के क्षेत्र में सिलसिलेवार चलाया जा रहा है।

साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कल रविवार के दिन श्री नीतीश कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम परडीह चौक के जांच शिविर में पहुंचे और शिविर के कार्य को देखा साथ ही साथ आम जनता को कोविड-19 से बचने एवं सतर्क रहने की भी सलाह दी। उनके द्वारा बताया गया की इस  महामारी में हम सभी की सतर्कता ही हमें बचा सकती है। 

आज के इस जांच शिविर में शांति समिति  के सचिव मुख्तार आलम खान, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद फैज, मोहिद्दीन अंसारी, ताहिर हुसैन, तौकीर सूरी, अब्दुल मस्जिद ने भरपूर सहयोग किया तथा ये सभी  शिविर में आने-जाने वाले आम जनता को  कोविड-19 के प्रति जागरूक किया एवं विशेष जांच मुहिम को सहयोग करने की अपील की। 

आज के इस जांच शिविर में कुल 800 लोगों का  रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें दो पॉजिटिव पाया गया और 798 नेगेटिव। जो  पॉजिटिव पाया गया है उनमें से एक मानगो एवं दूसरा आदित्यपुर का रहने वाला हैं। इन्हें होम आइसोलेट के लिए भेज दिया गया है। 

इंसीडेंट कमांडर श्री श्रवण कुमार दास, आजाद नगर के एएसआई एस के अमानुल्लाह सहयोगी एसआई उदय प्रसाद एवं लैब टेक्नीशियन किरण, प्रभा, आकाश, सरिता एवं शैली बारी साथ ही सहायक शिक्षक अलाउद्दीन अंसारी एवं अलाउद्दीन भी उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर –

सुखासन

मध्यप्रदेश में मिला हीरे का सबसे बड़ा भंडार।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।


Leave a Comment