इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) ने पिछले वर्ष दिसंबर 2020 में दुनियाँ के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क (Elon Musk) को एक बड़ा ऑफर दिया था जिसके द्वारा पापुआ के बियाक स्थित आईलैंड में मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के रॉकेटों को लॉन्च करने का ऑफर दिया था।
लेकिन इस फैसले से पापुआ के स्थानीय निवासियों को जरा भी खुशी नहीं हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लॉन्चपैड बनाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई करनी होगी और इन गतिविधियों से यहां का वातावरण और प्रकृति को भारी नुकसान होगा जिससे यहां का इकोसिस्टम ही बिगड़ जाएगा और उन्हें मजबूर होकर अपना घर छोड़ना पड़ेगा।
पढ़ें यह खास खबर –
उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है अहम फैसला अतिक्रमण कर सड़क के किनारे बनाए गए सभी धार्मिक स्थलों को हटाने दिया कड़ा आदेश।
होंडा बाइक में लगे है ड्रोन ।
मांफी दिल से दो दिखावे के लिए नहीं।