जमशेदपुर | झारखण्ड
मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत निर्बाध पेयजल सप्लाई को लेकर पाइपलाइन से अवैध रूप से जोड़े गए मोटर पंप को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के आदेशानुसार मोटर पंप सीज करने के लिए धावा दल गठित किया गया है जो अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पानी सप्लाई के दौरान कई लोगों द्वारा अवैध रूप से मोटर का उपयोग किया जाता है जिससे निचले इलाकों में पानी पहुंचाने में समस्या आती है।
उपायुक्त के आदेशानुसार पानी कनेक्शन के लिए नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में 17-25 मई तक विशेष कैम्प भी आयोजित किए जा रहे। वैध कनेक्शन लेने से नगर निगम के भी संज्ञान में रहेगा कि वास्तविक में कितने लोगों तक पानी पहुंचाना है। नगर निगम की करीब 2.5 लाख की आबादी में मात्र 23 हजार वैध पानी कनेक्शन होल्डर है, ऐसे में जनसाधारण से अपील है कि जल्द से जल्द अपने नजदीकी कैम्प में जाकर पानी का कनेक्शन जरूर लें।
★ पानी कनेक्शन लेने के लिए जरूरी कागजात निम्नवत हैं-
1. बीपीएल को फ्री कनेक्शन
2. आधार, आवासीय प्रमाण पत्र, होल्डिंग का पेपर (जिन लोगों के पास होल्डिंग का पेपर नहीं होगा उनका इस कैम्प में ही पेपर बनेगा ।)
★ कैम्प का स्थान व तिथि निम्नवत हैं-
23.05.2023
1. गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर
2. ब्लू बेल्स स्कूल
3. शिव मंदिर, कुमरूम बस्ती
24.05.2023
1. हॉरिजन मॉल
2. झंडा सिंह स्कूल
3. ब्लू बेल्स स्कूल
25.05.2023
1. महेन्द्र मैरेज हॉल
2. खड़िया बस्ती, सामुदायिक भवन
3. गुरूद्वारा रोड नं 10, जवाहरनगर