श्री कटासराज महादेव का दर्शन कर पाकिस्तान से लौटा श्री शिव शक्ति परिवाऱ का जत्था
JAMSHEDPUR : श्री शिव शक्ति परिवार के नेतृत्व में देश से कुल 73 शिव भक्तों का जत्था पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज महादेव दर्शन कर आज जम्मूतवी एक्सप्रेस से टाटानगर लौट रहा है। इस जत्थे में झारखण्ड से 25, बिहार से 15 के अलावा अन्य 10 राज्यों से 33 यात्री शामिल हुए।जिनका वीसा विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान दुतावास के सहमति पर 19 से 25 दिसम्बर के लिए प्रदान किये गए।
जत्थे ने अपनी यात्रा श्री राम मंदिर टेल्को के पुरोहित शशि मिश्र के वैदिक मन्त्रों व बाबा के पूजनों द्वारा प्रारम्भ की। तत्पश्चात जत्थे को अमृतसर में श्री दुर्गयाना मंदिर प्रबंधक कमिटी के प्रधान पूर्व प्रोफेसर व पूर्व मंत्री श्रीमति लक्ष्मीकांता चावला ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर जोरदार स्वागत किया। इस जत्थे में चेन्नई के सबसे अधिक उम्र के 73 वर्षीय महिला यात्री वसंता बालसुब्रह्मणी शामिल हुई।
पाकिस्तान में जत्थे ने श्री कटासराज महादेव दर्शन, पूजन व श्रीरुद्राभिषेक, श्री गणेश मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, अमृतकुण्ड स्नान, श्री राधे कृष्ण मंदिर, श्री वाल्मीकि मंदिर, श्री राम सुपुत्र महाराज लव का प्रयान स्थल पूजन, लाहौर शाही किला, मीनार-ए-पाकिस्तान एवं अन्य महाभारतकालीन मंदिर दर्शन किए।
यह भी पढ़ें : उप नगर आयुक्त और टाटा स्टील यूआईएसएल महाप्रबंधक ने छात्र-लिखित पुस्तक “स्वच्छता संवाद” का अनावरण किया
आखिरी दिन अनारकली मार्केट में यात्रियों ने खरीददारी की गई,चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए जत्थे को 24 घंटे ई. टी. पी. बी (E. T. P. B) के द्वारा 19-25 दिसंबर तक संरक्षण प्रदान की गई। यात्रियों को श्री कटासराज में 3 दिन और लाहौर स्थित डेरा साहेब गुरुद्वारा में 4 दिन रहने व खाने की व्यवस्था की गई थी। दोनों जगह मेडिकल सुविधा भी दी गई।
वापसी में पाकिस्तान सरकार के etpb के सैफ उल्लाह खोखर, उमर जावेद एवान,आशिफ़ चौधरी एवं नुमान द्वारा जत्थे के 55 पुरुष व 18 महिलाएं को प्रतीक चिन्ह,अंग वस्त्र,रेवरी मिठाई देकर सम्मानित की गई।
श्री शिव शक्ति परिवार के प्रधान कैलाशी विजय कु शर्मा एवं उनके सहयोगी दिल्ली के कैलाशी रणवीर मणि, मुजफ्फरपुर के कैलाशी राजेश औऱ राँची के कैलाशी अरविन्द सिंह के नेतृत्व में सफल यात्रा की पटकथा लिखी गई।