पांच साल से पानी लीकेज की समस्या का समाधान किया फतेह सेवा दल एवं स्थानीय निवासियों ने।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : गुरुवार 26 जनवरी, 2023

जमशेदपुर शहर का दिल कहा जाने वाला क्षेत्र साकची जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपने कामों को लेकर आवागमन करते हैं। शहर का प्रमुख केंद्र होने के कारण यहाँ नेताओं, समाजसेवियों, व्यापारियों का भी जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में व्यवस्था को लेकर कोई कमी हो तो उसे तुरंन्त दूर किया जाता है। लेकिन आप को जानकर घोर आश्चर्य होगा की शहर के बीचोंबीच एक ऐसी जगह है जहां किसी ने व्यवस्था ठीक करना जरूरी नहीं समझा। 

हम बात कर रहे हैं – साकची गुरुद्वारा के पीछे सी टाउन  के स्थानीय सड़क की। जहां पिछले कई वर्षों से पाईप का पानी रिस्ता हुआ सड़क पर आकर व्यवस्था में लगे लोगों, नेताओं और समाजसेवियों को मुंह चिढ़ा रहा था। प्रतिदिन काम में जाने वाले लोगों और नहा धोकर पवित्र मन से पूजा करने के लिए जाने वाले लोगों को गंदगी से होकर जाना पड़ता था। पिछले पांच वर्षों से बार – बार, लगातार इस समस्या से निजात पाने की कोशिश स्थानीय लोग करते रहे।  कभी स्थानीय सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाते तो कभी किसी विधायक और किसी नेता के, लेकिन हरबार परिणाम वही मिलता – आश्वाशन। 

THE NEWS FRAME

आश्वाशन की राह देखते – देखते पांच वर्ष से अधिक हो गया था, बर्दास्त की सीमा पार हो चुकी थी तब स्थानीय निवासियों ने स्वयं निर्णय लिया और चले गए जुस्को के दफ्तर। काफी प्रक्रिया और भाग दौड़ के बाद वह दिन आ गया और स्थानीय सड़क के नीचे दबा हुआ फटा पाईप का मरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया।  

आपको बता दें की फतेह सेवा दल एवं स्थानीय निवासियों के सहयोग से साकची गुरुद्वारा के पीछे सी टाउन में 5 साल से पानी लीकेज की समस्या का समाधान किया गया। स्थानीय निवासियों में मुख्य रूप से मोनी रंधावा, रोहित दीपसिंह, सतविंदर सिंह, दर्शन कौर, कप्तान सिंह, वीर सिंह, राजू प्रसाद, कुमार भैया, सरबजीत कौर, रागिनी साव, सोनी देवी, रवि कुमार, कुंदन प्रसाद और अन्य लोग शामिल थे। 

THE NEWS FRAME

जब मरम्मत का कार्य किया जा रहा था तब एक रोचक घटना घटी। 

मरम्मत स्थल पर रॉकी नामक एक स्थानीय नेता अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां आकर फोटो खिंचवाने लगा और इस मरम्मति कार्य का श्रेय लेने की कोशिश की। यह देख स्थानीय लोग भड़क गए और उसके खिलाफ हो गए। स्थानीय निवासियों का कहना था की पिछले पांच वर्षों से नर्क में रहने को मजबूर हमलोग सबसे मदद मांगने गए लेकिन सभी ने आश्वाशन ही दिया। आज जब हमलोगों ने जुस्को प्रबंधन से बात किये और जुस्को प्रबंधन के सहयोग से यह कार्य वहां के मजदूरों द्वारा पूर्ण किया जा रहा है तब फालतू लोग आकर इसका श्रेय ले रहे हैं यह हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे। यह देख स्थानीय नेता रॉकी, अपने समर्थकों के साथ वहां से खिसक लिया।  

Leave a Comment