पाँड़ुडी ग्राम मे लगा नया ट्राँसफरमर।

THE NEWS FRAME

पोटका | झारखण्ड 

पोटका प्रखंड के सोहदा पँचायत अँर्तगत पाँड़ुडी ग्राम मे पिछले पांच दिन से 100KV का ट्रांसफार्मर आँधी तूफान के बजह से जल गया था, जिसकी सुचना पँचायत अध्यक्ष श्री आनंद सरदार ने प्रखँड अध्यक्ष श्री सौरभ चटर्जी को को दिया गया और सौरभ चटर्जी ने जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार जी से अनुरोध कर ट्रांसफॉर्मर को ठीक कराने कि अनुरोध किया.

डॉ अजय कुमार ने तुंरत विभाग से वार्ता की जिसके कारण आज पाँड़ुडी ग्राम मे नया ट्राँसफरमर लगाने का काम बिजली विभाग ने किया. ग्राम वासियों ने पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के प्रति आभार जताया.

Leave a Comment