चाईबासा ( जय कुमार ) : प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियार / गोला-बारूद छुपाकर रखने की जिला पुलिस क़ो सूचना प्राप्त हुई.सुचना के मद्देनज़र दिनांक 29.03.2025 को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम सरजामबुरू, दिरीबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया सर्च अभियान के दौरान दिनांक 31.03.2025 को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम दिरीबुरू के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में एक नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। साथ ही उक्त नक्सल डम्प से निम्नलिखित हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
Read more : आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा सरायकेला-खरसाँवां जिला कमिटि एवं सरायकेला अनुमंडल कमिटि का पुर्नगठन
बरामदगीः-
1. मैगजीन 7.62 एल०एम०जी०-01 नग
2. वेल्डिंग रॉड-75 नग
3. सिरिज-04 नग
4. वेल्क्रो-01 बंडल
5. कटर-01 नग
6. साइकिल फ्रेम 01 नग
7. बोतल (थर्मल)- 07 नग
8. पोटेशियम परमैग्नाइट-03 बोतल
9. पोटेशियम क्लोराइड-12 बोतल
10. एथिलीन डायमाइन-11 बोतल
11. अन्य दैनिक उपयोग की सामान।
अभियान दल में शामिलः-
1. चाईबासा जिला पुलिस
2. सी०आर०पी०एफ० 197 BN.