पश्चिमी सिंहभूम जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर थे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित

कार्यक्रम एस आर रूंगटा ग्रुप के द्वारा है प्रायोजित

चाईबासा (Jay Kumar ) : पश्चिमी सिंहभूम जिला योग एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा के तत्वावधान में 12वीं जिला स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर (भा पु से) ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि

व्यस्तम जीवन शैली में योग एवं ध्यान मानसिक व शारीरिक एकाग्रचितता और उत्तम स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है, ऐसे आयोजन इसके प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करते हैं, जिले भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को देखकर प्रसन्नता हो रही है, आयोजक और प्रायोजक एस आर रूंगटा ग्रुप दोनों ही बधाई के पात्र हैं।

श्री शेखर खीरवाल धर्मशाला चाईबासा में आयोजित इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे, प्रतियोगिता में चाईबासा सदर के साथ साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों चक्रधरपुर, सोनूआ, मनोहरपुर, खूंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, नोवामुंडी, हाटगम्हरिया, मंझारी से 195 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

ज्ञात हो कि बालक और बालिका के लिए आयु 8 से 25 + तक अलग अलग वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। निर्णायक मंडली में सुनील प्रजापति, संजय चिरानिया, हिमानी लकड़ा, पूजा नायक, सुमित विश्वकर्मा, गौरव प्रसाद, सोम नायक, चंदन शीट और सिद्धार्थ प्रसाद शामिल थे।

समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी,

सचिव श्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने एस आर रूंगटा ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को प्रारंभ से ही उनके द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिता कई चरणों पर विभिन्न दस आसनों के प्रदर्शन पर आधारित है, सभी प्रतिभागी अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे हैं, प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर है जो योगासन की लोकप्रियता का परिचायक है।
आज के इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए चयन प्रक्रिया आगामी 17 अगस्त को स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा, जानकारी हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26 अगस्त को जमशेदपुर में किया जाना तय है।

कार्यक्रम को सफल बनाना में अजय मोहता, इरशाद अली, जहांगीर आलम, मासूम परवीन, दीपक प्रसाद, सिद्धार्थ अग्रवाल गोविंद अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, कृष्ण दोदराजका, राजेश अग्रवाल, हारु दास, निलेश कुमार, अरूण विश्वकर्मा, सुमित खीरवाल आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Comment