पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्राचीन चंद्रेश्वर शिव मंदिर चंद्री में हुआ पौधारोपण, लगाए गए औषधिय पौधे

पौधे रोपण करते समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई व अन्य।

चक्रधरपुर (Jay Kumar): रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत चंद्री पंचायत के प्राचीन चंद्रेश्वर शिव मंदिर चंद्री के प्रांगण में स्थित मां पार्वती वाटिका में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से पौधारोपण किया गया. इस दौरान समाजसेवी सह संस्था के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने सैकड़ो औषधीय और फल,फूल के पौधे लगाए.

इस दौरान संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गागराई ने कहा कि पेड़ लगाने से वर्षा होती है. पेड़ पौधे लगाने से गर्मी में छाया होती है फल फूल मिलते है. हर इंसान को कम से कम एक पेड़ अपने जीवन में जरूर लगाने चाहिए. आज ये संकल्प लें कि एक एक पेड़ हमसभी आने वाले दिनों में लगाएंगे. इसके साथ ही अपने रिश्तेदारों को भी पेड़ लगाने व उसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित करेंगे.

मौके पर संस्था के अध्यक्ष खिरोद चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष अबनी कुमार महतो, सक्रिय बाबू महतो, राजीव रंजन महतो, राहुल रंजन महतो, नीतीश महतो, रामराई सामड, वीर सिंह हसदा, ग्रामीणों राजेंद्र महतो, रवि महतो, प्रकाश महतो, दीपक महतो, गंगाधर महतो, अबनी महतो, कृष्ण महतो आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी सह उपायुक्त ने घाटशिला स्थित आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी, प्राचार्य व वार्डन को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों में सुधार लाने का निर्देश

Leave a Comment