‘परीक्षा पे चर्चा – 2022’ में भाग लेने के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें बस एक क्लिक में।

THE NEWS FRAME

New Delhi : शनिवार 15 जनवरी, 2022

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा-2022’ के पंजीकरण कराने का अनुरोध करते हुए ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चर्चा से उन्हें अपने देश के ऊर्जावान युवाओं से जुड़ने, उनकी चुनौतियों और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है।

उनके विचारों को समझना और उनसे रूबरू होने का देशवासियों के लिए यह एक मौका है, जहां विद्यार्थियों और उनके परिजनों को शिक्षा एवं उनके भविष्य से सम्बंधित विचारों पर चर्चा करने और उनके सुधार के तरीकों पर जानने का अवसर प्राप्त होता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा की –

‘‘परीक्षाओं के साथ-साथ ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ कार्यक्रम भी निकट आ रहा है। आइए, हम सभी तनाव मुक्त परीक्षा पर चर्चा करते हैं और एक बार फिर अपने बहादुर #ExamWarriors, उनके अभि‍भावकों और शिक्षकों से सहयोग करते हैं। मैं आप सभी से इस वर्ष की #PPC2022 के लिए पंजीकरण कराने का अनुरोध करता हूं।
व्यक्तिगत रूप से  ‘परीक्षा पे चर्चा’ सीखने का एक शानदार अनुभव है। मुझे अपने ऊर्जावान युवाओं से जुड़ने, उनकी चुनौतियों और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही इससे शिक्षा की दुनिया के उभरते प्रचलनों का पता लगाने का भी अवसर मिलता है। #PPC2022 ’’

Exams are approaching and so is ‘Pariksha Pe Charcha 2022.’ Let’s talk stress-free exams and once again support our brave #ExamWarriors, their parents and teachers. I urge you all to register for this year’s #PPC2022. https://t.co/uv1S6zmxsD

— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2022


रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए link पर क्लिक करें- 

https://innovateindia.mygov.in/ppc-2022/

Leave a Comment