परिसदन जमशेदपुर के सभागार में झारखंड विधान सभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति के सभापति-सह-सदस्य झा.वि.स. श्री सरयू राय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सरकारी उपक्रमों के संचालन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

परिसदन जमशेदपुर के सभागार में झारखंड विधान सभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति के सभापति-सह-सदस्य झा.वि.स. श्री सरयू राय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सरकारी उपक्रमों के संचालन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक उपरांत समिति के सभापति द्वारा बताया गया कि समिति के भ्रमण का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित 31 कॉर्पोरेशन की विभिन्न जिलों में संपादित गतिविधियों का आकलन करना है। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला अंतर्गत मौजूद कॉरपोरेशन के नियमानुसार संचालन व इससे सरकार को कुछ फायदा हो रहा या नहीं, जनता को होने वाले फायदे आदि की समीक्षा किया गया है। 

उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रजंन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, डीएसपी श्री बीरेंद्र राम तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी व विभिन्न उपकर्मों के प्रतिनिधि जिनमें खनिज विकास निगम, जेटीडीसी, वन विकास निगम, भवन निगम, विद्युत वितरण निगम आदि उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment