परसुडीह बाजार स्थित जर्जर भवन का छज्जा गिरा। जान बची लेकिन माल का हुआ नुकसान।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

परसुडीह बाजार स्थित जर्जर भवन का छज्जा बुधवार की सुबह गिर गया। गनीमत रही की बुधवार और सुबह का समय होने के कारण दुकानें न के बराबर खुली थी। जिसके कारण किसी को चोट नहीं पहुंचने की खबर है। छज्जा गिरते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लेकिन बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना से दुकानदार का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।

बता दें कि यह दुकान कृषि उत्पादन बाजार समिति के अंतर्गत आता है। कृषि उत्पादन बाजार समिति के भवन विभाग ने परसुडीह हाट बाजार के 198 दुकानों को जर्जर ठहराते हुए नोटिस भी दे दिया है, लेकिन दुकानदार दुकान के ऊपरी हिस्से की मरम्मति की मांग कर रहे हैं। दुकानदार सोच रहे हैं कि ऊपर की मरम्मति होगी तो उन्हें नीचे का दुकान खाली नहीं करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में प्रशासन को पहल करते हुए इसका हल जल्द निकालना होगा अन्यथा इसके भीषण परिणाम हो सकते हैं। इसकी अनदेखी किसी अनहोनी की आशंका की तरफ इशारा करते है। क्योंकि किसी की जान इतनी सस्ती नहीं है। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment