JAMSHEDPUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023
उत्पाद विभाग की कार्रवाई में परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा पुराना बस्ती, डुमकागोड़ा चर्च मैदान के बगल में रात्रि कालीन छापामारी के क्रम में अवैध शराब भंडारण का उदभेदन कर अवैध विदेशी शराब एवं अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
जब्त अवैध शराब एवं प्रदर्श-
1. KingsGold whisky 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only)- 42 पीस
2. Royalson Gold whisky 375ml (For sale in arunachal pradesh only)- 24 पीस
3. McDowells no-1 whisky 375ml- 38 पीस
4. McDowells no-1 whisky 180ml- 115 पीस
5. Rocket whisky 180ml- 216 पीस
6. Black Rock xxx rum 180ml- 232 पीस
कुल विदेशी शराब- 156.09 लीटर (17 पेटी करीब)
7. महुआ शराब-140 लीटर