सीनी, 03 अप्रैल 2025: पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सीनी में आज नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सीनी ओपी के अधिकारी हरेकृष्ण महतो एवं विकास कुमार सिंह, सीनी आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल एवं सामाजिक कार्यकर्ता बालचंद साहू, तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री जीवन लामा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ हवन
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न कराया गया। इस हवन को सीनी के पुजारी अर्जुन महापात्र द्वारा विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया। हवन के उपरांत सामूहिक सरस्वती वंदना एवं शांति पाठ किया गया, जिससे विद्यालय प्रांगण भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
अतिथियों का सम्मान और प्रसाद वितरण
हवन समापन के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत कुमार ठाकुर ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद सभी उपस्थितजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य अतिथि और शिक्षाविद्
इस आयोजन में प्रमुख रूप से सीनी ओपी के अधिकारी हरेकृष्ण महतो, विकास कुमार सिंह, आरपीएफ सीनी के हेड कॉन्स्टेबल बालचंद साहू, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री जीवन लामा, पुजारी अर्जुन महापात्र, प्रधानाचार्य रणजीत कुमार ठाकुर सहित विद्यालय के कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एक सकारात्मक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, जिससे सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में नवीन उत्साह और शुभ संकल्प की भावना जागृत हुई।