पथ निर्माण विभाग की परियोजना ‘बेगनाडीह से पोटका पथ परियोजना’ अन्तर्गत अर्जित भूमि के प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड

पथ निर्माण विभाग की परियोजना ‘बेगनाडीह से पोटका पथ परियोजना’ अन्तर्गत अर्जित भूमि के प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन संग्रह करने के लिए मौजा-पोड़ाभालकी, मुकुन्दुपुर, जामदा, टॉगरसाई, निश्चिन्तपुर, गॉडदा सानगाई में उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार जिला भू अर्जन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम श्री रविन्द्र गागराई की अध्यक्षता में कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित कैम्प में आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन एवं संलग्न कागजात की जांच कर आवेदन संग्रह किया गया। कैम्प में जिला भू अर्जन कार्यालय के अमीन, कानूनगो, अंचल निरिक्षक, नाजीर एवं प्रधान लिपिक उपस्थित थे। कैम्प में कुल 50 पंचाटियों द्वारा – आवेदन समर्पित किया गया। प्राप्त आवेदनों को जांच कर शीघ्र मुआवजा भुगतान किया जाएगा।

नोट:- अगला कैम्प “कोवाली से डुमरिया पथ परियोजना अन्तर्गत दिनांक – 27.06.2023 को मौजा- रंगामाटिया, लांगो एवं दुबलाबेड़ा तथा दिनांक-28.06.2023 को मौजा- हरिणा, मंगरू, ढेगाम में आयोजित किया जाएगा। प्रभावित रैयत उक्त कैम्प में मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन समर्पित कर सकते हैं।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment