- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल झारखंड पुलिस महानिदेशक से मिला।
- पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
रांची, 14 जनवरी 2025: इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
एसोसिएशन की ओर से डीजीपी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। ज्ञापन में पत्रकारों पर हो रहे हमलों की रोकथाम, फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच, पत्रकार के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले संदिग्ध लोगों की शिनाख्त और वाहनों पर ‘प्रेस’ लिखकर चलने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु सिन्हा, रफी सामी, राकेश सोनी सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एसोसिएशन द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और इन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई।
प्रतिनिधिमंडल ने इस बैठक को सकारात्मक और समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। पत्रकारों ने डीजीपी से जल्द ही ठोस कदम उठाने की अपेक्षा की है।
Read more : मकर संक्रांति पर विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ ने किया हनुमान चालीसा पाठ और प्रसाद वितरण