पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए पत्रकारों ने भरी हुंकार – ध्रुव कुमार मिश्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई हर्रैया की बैठक में समस्याओं पर चर्चा।

THE NEWS FRAME

परशुरामपुर, बस्ती | उत्तर प्रदेश

परशुरामपुर ब्लाक सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई हर्रैया, बस्ती की बैठक का आयोजन कर पत्रकार हितों व उनकी समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष हर्रैया ध्रुव कुमार मिश्र व संरक्षक अच्युतानंद मिश्र ने किया। 

बैठक में संगठन विस्तार व सदस्यता को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष ने बताया कि आज के परिवेश में संगठन अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पत्रकार हितों व उनकी समस्याओं को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव तत्पर है। प्रत्येक क्षेत्र में हितों की लड़ाई लड़ने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका का काम करते है। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने से पत्रकार हितों के लिए रणनीति बना कर कार्य करने में आसानी होगी। उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होगा। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनने से अपराधों में कमी होगी। 

THE NEWS FRAME

संरक्षक अच्युतानंद मिश्र ने कहा कि हम सब एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं ऐसे में संगठन की महत्ता बढ़ जाती है। बैठक में सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को रख निराकरण की बात कही। जिस पर चर्चा करते हुए उसके निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये के लिए सभी पत्रकारों ने भरी हुंकार। 

इस दौरान होली मिलन कर लोगों द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गयीं। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार तिवारी, राजेश सिंह, महामंत्री दीपक सोनी, संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह, शत्रुघ्न पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय, सोमेश शुक्ल, शिवमंगल पाण्डेय, अतुल सिंह, नीरज विश्वकर्मा, विजय कुमार मौर्य, माता प्रसाद पाण्डेय, रवि प्रकाश शुक्ल, अभय वर्मा, अशोक कुमार, रामराज तिवारी, दीपक सोनी, भूपेंद्र प्रताप नरायन सिंह, गिरजा नन्दन पाण्डेय, अमित सिंह, आनन्द मिश्र, अमृत नाथ तिवारी सहित लोग मौजूद रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment