पत्रकारों ने फहराया शान से तिरंगा, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लेखनी का लिया प्रण।

THE NEWS FRAME

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) ने आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय- गाज़ी रौजा तिराहा, डॉ. अज़ीज़ अहमद रोड, गोरखपुर, उ. प्र. पर मनाया। झंडारोहण मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को मंडल अध्यक्ष गोरखपुर रफ़ी अहमद ने बुके एवं पत्रकारों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी एवं संगठन के संस्थापक सदस्य मोहम्मद परवेज़ अख्तर ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर कृतज्ञ राष्ट्र के ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर तिरंगा गुब्बारा को छोड़कर कौमी एकता का संदेश दिया। उपस्थित सभी पत्रकारों ने राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत व भारत माता की जय, भारत वीरों की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के उपरांत तिरंगे झंडे को  सभी पत्रकार ने सलामी दी और भारत की एकता, अखंडता व साम्प्रदायिक सद्भावना को अपनी लेखनी से समृद्ध करने का प्रण लिया।

झंडारोहण में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने में पत्रकारों ने महती भूमिका अदा की। उन्होंने पत्रकारों की शान गणेश शंकर विद्यार्थी, मौलाना हसरत मोहनी को याद करते हुए कहा कि अगर उस समय के पत्रकार अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाते तो आज हम आजाद भारत में सांस नहीं लेते। पत्रकारों ने अखबार और कविता के माध्यम से जनता में जोश व जुनून भरकर ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ जंग लड़ने के लिए उत्साहित किया। हमें अपने शहीदों के बलिदानों को नही भुलाना चाहिए। 

इस अवसर पर मुख्य रूप राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, इरफानुल्लाह खान, नवेद आलम, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर रफ़ी अहमद अंसारी, डा. अतीक अहमद,डॉ. शकील अहमद, मो. आजम, रमाशंकर गुप्ता, हाजी मुख्तार अहमद कुरैशी, श्रवण कुमार गुप्ता, अंशुल वर्मा, सतीश मणि त्रिपाठी, अजमेर खान, मोहम्मद परवेज़ अख्तर, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, वीरेन्द्र पाण्डेय, मोईन सिद्दीकी, मेराज अहमद, सुनील कुमार भारती, मुदस्सिर हुसैन, जुबेर आलम, मोहम्मद अहमद खान आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment