Connect with us

सोशल न्यूज़

पत्रकारों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा, बीमा और एक्रीडिटेशन पर मुख्यमंत्री से सीधे बात होगी : डाॅ. अजॉय कुमार

Published

on

मशेदपुर में एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को आज किया गया बीमा प्रमाण पत्र का वितरण।  कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए किया गया। 

THE NEWS FRAME

पत्रकारों के दुख-दर्द का मुझे एहसास है और पत्रकार सुरक्षा कानून सहित बीमा,आवास आदि भी पूरे देश के पत्रकारों लिए बिल्कुल ही जायज मांगे हैं.सरकार चाहे किसी की भी हो पत्रकारों के लिए सकारात्मक रूप से सोचने की जरूरत है,मैं पत्रकारों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा। उक्त बातें AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की झारखंड इकाई द्वारा आज बिष्टुपुर स्थित होटल साउथ पार्क में  बीमा योजना के उद्घाटन और “पत्रकारहित” के विषयों पर परिचर्चा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहीं।  

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे सीधे मेरे आवास या फोन नंबर पर संपर्क करें मैं उनके इलाज की पूरी व्यवस्था करूंगा।  उन्होंने कहा कि मैं यहां पर सांसद बनने के लिए नहीं लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं पत्रकार हो या आम आदमी मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।  बीमा योजना का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर मैं स्वयं मुख्यमंत्री से जल्द ही मुलाकात करूंगा और प्रयास करूंगा कि सभी को अधिक से अधिक लाभ इस सरकार में मिले। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित सरायकेला-खरसंवा की सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि मेरे भी परिवार में कुछ रिश्तेदार पत्रकार हैं इसलिए मुझे पत्रकारों की परिस्थिति से अवगत होने का अवसर मिला है। उन्होने कहा पत्रकारों को मैं हमेशा ही सहयोग करना चाहती हूं। एसोसिएशन को उन्होंने भविष्य में भी आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया है। बताते चलें कि दुर्गेश नंदिनी ने अपने वेतन से बीमा कोष में ₹25000 की सहयोग राशि दी थी। 

कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित ओरिएंटल इंश्योरेंस के डिवीजनल मैनेजर नीरज नागेंद्र ने पत्रकारों के बीच दुर्घटना बीमा पॉलिसी को लेकर सभी जानकारियां साझा की और कहा कि यह एक ऐसी बीमा योजना है जिसे राज्य के सभी पत्रकारों को लेने की जरूरत है। 

बतौर सम्मानित उपस्थित समाजसेवी और वेलफेयर कमेटी के सदस्य प्रभाकर सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा किया गया यह प्रयास पूरे राज्य ही नहीं बल्कि देश में अनूठा है और इस बीमा योजना का लाभ सभी पत्रकारों को लेने की जरूरत है।  मेरा इस संगठन को 365 दिन 24 घंटे सहयोग मिलता रहेगा। 

बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित समाजसेवी राकेश वर्मा ने कहा कि मैंने संगठन को इसलिए सहयोग किया कि मुझे मालूम है कि यह वाकई पहला ऐसा संगठन है जिसके पदाधिकारी 24 घंटे 365 दिन पत्रकारहित में काम करते हैं और उनकी कार्यशैली को देखकर मुझे भी समाजसेवा करने की प्रेरणा मिली है। 

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित एसोसिएशन के बिहार/झारखंड/बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि इस बीमा योजना को सभी जरूरतमंद पत्रकारों तक पहुंचाया जाएगा और बिना किसी भेदभाव के उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। 

बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि संगठन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के कारण पूरे राज्य के पत्रकारों में एक नई जागृति आई है और सभी पत्रकार साथी धीरे-धीरे कर विभिन्न जिलों से संगठन से जुड़ते जा रहे हैं, हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि AISMJWA राज्य में मील का पत्थर साबित होगा। 

कार्यक्रम के दौरान कोरोनायोद्धा के रूप में साईं मानवसेवा ट्रस्ट,वॉइस ऑफ ह्युमनिटी,टीम संघर्ष,सिख यूथ ब्रिगेड और सुभाष युवा मंच की टीम को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

बीमा के लिए डाटा तैयार करने वाले राज्य सदस्यता प्रभारी और स्वतंत्र पत्रकार दीपक कुमार को बेस्ट एचीवर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.इसके साथ ही एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जिला कमेटियों को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।  मंच का संचालन प्रीतम सिंह भाटिया ने किया कि धन्यवाद ज्ञापन सुनील पांडे ने दिया। 

कार्यक्रम के अंत में पत्रकार साथियों के बीच 2 लाख के बीमा का प्रमाण पत्र और बायोमैट्रिक आईडी कार्ड बाँटे गये। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार पांडे,प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, सलाहकार नागेंद्र शर्मा, अनिरुद्ध महतो, नागेंद्र कुमार, कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी, सचिव मिथलेश तिवारी, कालीचरण, जमशेदपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह, शहरी जिला सचिव आनंद राव, राजेंद्र राव, सरायकेला-खरसावां शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो, उपाध्यक्ष उमाकांत कर, नवीन प्रधान, सुमन मोदक, मनीष सिन्हा, राजेश शर्मा, अभिजीत सेन, राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश हजाम सहित कोल्हान के कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *