पत्रकारों की हुई भीषण पिटाई, एडमिट। गुंडों ने लिया मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम, देखें वीडियो।

क्राइम जमशेदपुर: इस वीडियो और फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की पत्रकारों की पिटाई किस हद तक की गयी है। गंभीर रूप से घायल एक पत्रकार का दाहिना चेहरा बहुत बुरी तरह से जख्मी और सुजा हुआ है। वहीँ दूर पत्रकार का चेहरा लथपथ है। यह कातिलाना हमला किसने किया आप जान कर हैरान रह जायेंगे। आपको बता दें की घायल ये दोनों पत्रकार भाई है। वीडियो में पत्रकार की पिटाई से उत्पन्न दर्दनाक पीड़ा को आप महसूस कर सकते हैं ।

वीडियो और फोटोग्राफ में आप साफ़ देख सकते है कि इन बदमाशों ने इन दो पत्रकार भाइयों को बेरहमी से पीटा, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गंभीर चोटें पहुंची, जख्म इतने जालिम थे की इन्हें सबसे बड़े अस्पताल TMH में भर्ती होना पड़ा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें: टाटा स्टील ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया

यह भी पढ़ें : Crime Jamshedpur: मानगो कांड सं0-99/2024, का सक्रिय शूटर राहुल सिंह उर्फ राहुल कुतू गिरफ्तार ।

बता दें की यह आरोप सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के चचेरे भाई सुनील गुप्ता पर लगी है। उन्होंने दो पत्रकार भाइयों की ऐसी भीषण पिटाई की है की दोनों को टीएमएच में भर्ती होना पड़ा।

इस मामले में बिष्टुपुर थाना प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के चचेरे भाई सुनील गुप्ता के नाम का मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे थे। देर रात भारी संख्या में परिवार के लोग पहुंचे और बहुत हो-हंगामा के बाद ही मुकदमा दर्ज किया गया। परिवार वालों का कहना है की है की अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो बिष्टुपुर थाना जाम कर दिया जायेगा। अब बिष्टुपुर थाना प्रभारी की ओर से दोषियों की गिरफ्तारी पर दबाव हो रहा है।

वीडियो देखें : 

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE