पटमदा प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम- सह- वरीय प्रभारी श्री पीयूष सिन्हा द्वारा पटमदा प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा की गई। साथ ही योजना स्थल का निरीक्षण कर लाभुकों को योजना से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी। इस क्रम में बायनी ग्राम में आयोजित ग्राम सभा में भी वरीय प्रभारी शामिल हुए तथा ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को बागवानी करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अरविंद बेदिया मौजूद रहे। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ग्राम सभा की महत्ता तथा उसे मजबूत करने के लिये ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

ग्राम सभा मे शामिल होने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने बनकुचिया पंचायत में कई स्थानों का स्थल निरीक्षण किया ताकि बागवानी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होंने प्रखंड में चल रही अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि योजना का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचे इसे प्रखंड प्रशासन सुनिश्चित करे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment