पटमदा के हालुदबनी में हुआ एक्सिडेंट। जमशेदपुर के समाजसेवियों ने पहुंचाया हॉस्पिटल। हॉस्पिटल पहुंचने के क्रम में एक कि हुई मौत।

THE NEWS FRAME

पटमदा : आज दिनांक 11 जून 2021 को पटमदा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड के हालुदबनी स्कूल के नजदीक शाम लगभग 6:00 से 7:00 बजे के बीच दो बाइक सवार व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया। इनमें से एक की अस्पताल पहुंचने के दौरान मौत हो गई और दूसरा इलाजरत है।  बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पी एल ए (पारा लीगल वालंटियर) श्री दिलीप जायसवाल और व्यक्तित्व विकास संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती के सहयोग से इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 

हमारे मीडिया प्रभारी अनिल कुमार से बातचीत के दौरान उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि देर शाम लगभग 6:30 बजे के लगभग वे और दिलीप जी बोटा गांव से टाटा की ओर आ रहे थे तभी हालुदबानी विद्यालय के पास लगी भीड़ ने इनको रुकने पर मजबूर किया। पास जाकर देखने पर पता चला कि पल्सर बाइक संख्या JH05-CO-7170 रोड पर गिरा पड़ा है। पास ही एक व्यक्ति बेहोश है और उसे गंभीर चोट भी लगी है। वही कुछ दूरी पर खेत में दूसरा व्यक्ति गिरा पड़ा है और वह दर्द से कराह रहा है। 

THE NEWS FRAME

इस दुर्घटना के बारे में उन्होंने स्थानीय भीड़ से पूछा तो कोई भी सटीक जवाब नहीं दे पाया।कुछ लोगों ने बताया, एक तेज रफ्तार कार ने इनको पीछे से टक्कर मार कर भाग गई है। तब उन्होंने फौरन नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क किया और एम्बुलेंस की व्यवस्था करते हुए घायलों को महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (एमजीएम) साकची, जमशेदपुर में भेज दिया।  एंबुलेंस थोड़ी देर में घायलों को लेकर एमजीएम हॉस्पिटल पहुंच गई और इमरजेंसी में इलाज आरंभ हुआ।  

पीछे से यह दोनों भी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हाल पूछा। पता चला कि घायलों में से एक की मृत्यु हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान ही हो गई थी और दूसरे का इलाज अभी चल रहा है। स्थानीय पुलिस आगे की प्रक्रिया कर रही है।  आपको बता दें कि इस एक्सीडेंट में हुए मृत व्यक्ति का नाम राहुल गोराई, पिता मनोरंजन गोराई, चांडिल का निवासी है और दूसरा जिसका इलाज चल रहा है वह संदीप उरांव, पिता मंगल उरांव, इचागढ़, कुटाम, नदीसाई का निवासी है। पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेने के बाद आधार कार्ड और गाड़ी के कागजात मिलने से इनके बारे में प्राप्त जानकारी मिली है।  

समय रहते उत्तम चक्रवर्ती और दिलीप जायसवाल ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाकर वाकई एक नेक कार्य किया है।  क्या पता देर हो जाने पर शायद दूसरे की भी जान नहीं बच पाती।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


पढ़ें खास खबर– 

ग्रामीण क्षेत्रों में ‘टीके को लेकर हिचकिचाहट’ दूर करेगी सरकार।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज की तैयारियों और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की।

रूस के साथ संयुक्त अनुसंधान एवं विकास और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए तीन भारतीय एस एंड टी नेतृत्व वाले उद्यमों का चयन किया गया।

झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने किये 10वीं और 12वी की परीक्षाओं को रद्द।

भारत का गौरवशाली पुरस्कार पाने के लिए करे नामांकन। पद्म पुरस्कार-2022 के लिए नामांकन हुआ शुरू। जाने कैसे मिलेगा पद्म पुरस्कार?


Leave a Comment