पटमदा के सोमवार हाट बाजार से मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया मोबाइल चोर

THE NEWS FRAME
मोबाईल चोरी में शामिल तीनों साथी -मंतोष सिंह, कल्लू सिंह, चंदन महतो

जमशेदपुर | झारखण्ड 

पटमदा बाजार क्षेत्र में स्थित लगने वाले सोमवार दिनांक 13 फरवरी 2023 को लगने वाले हाट बाजार से मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाये मोबाइल चोर को दिनांक 14 फरवरी 2023 को पटमदा थाना द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।      

बता दें की दिनांक 13 फरवरी 2023 को संध्या 16:15 बजे प्राथमिकी अभियुक्त मंतोष सिंह उम्र 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय श्रवण सिंह, को पटमदा बाजार स्थित लगने वाले सोमवार हाट बाजार से शंकर मंडल का मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।  

पुलिस ने मंतोष सिंह के निशानदेही पर एमजीएम थानान्तर्गत बालीगुमा सुकना बस्ती स्थित उसके किराये के मकान से चोरी में उसका साथ देने वाले अन्य दो साथियों जिनमें कल्लू सिंह, उम्र-34 वर्ष, पिता-स्व0 अधिकलाल सिंह और चंदन महतो, उम्र-करीब 28 वर्ष, पिता- स्व0  रामेसर महतो, को भी गिरफ्तार किया है जो पटमदा बाजार एवं अन्य स्थानों से मोबाईल की चोरी करते थे। आपको बता दें की चोरी के कुल 08 मोबाईल बरामद किये गए हैं। ये तीनों ग्राम-बाबुपुर, थाना- तीन पहाड़, जिला साहिबगंज, झारखंड वाले हैं। 

Leave a Comment