पटना निवासी राकेश कुमार ने जमशेदपुर में पकड़ी फर्जी नंबर वाली गाड़ी।

जमशेदपुर: पटना के रहने वाले राकेश कुमार ने जमशेदपुर के MGM थाना क्षेत्र में एक फर्जी नंबर पंचिंग करके चल रही गाड़ी को पकड़वाया। यह घटना तब हुई जब राकेश जी की नजर उस गाड़ी पर पड़ी जो बड़बिल से टाटा के लिए जा रही थी। गाड़ी का नंबर और चेचिस नंबर दोनों फर्जी पाए गए।

राकेश कुमार ने तुरंत MGM पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह गाड़ी नंबर और चेचिस नंबर में फर्जीवाड़ा कर चलायी जा रही थी। मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : चंपई दा के बारे में बोलने से पहले मंत्री बन्ना गुप्ता को अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए : अरविंद कुमार

Leave a Comment