पंचायत भ्रमण में बागवानी की योजना का किया गया स्थलीय निरीक्षण, 30 जुलाई तक पौधारोपण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

उप विकास आयुक्त ने जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर की विकास योजनाओं की समीक्षा

जमशेदपर सदर प्रखंड में क्रियान्वित मनरेगा एवं आवास योजना, पंचायत स्तरीय औषधि केन्द्र में प्रगति, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जन्म मृत्यु निबंधन, स्वच्छता एवं आयुष्मान पखवाड़ा की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा प्रखंड मुख्यालय में बैठक की गई। बिरसा हरित ग्राम योजना में बागवानी को लेकर किए गए घेरान, सीपीटी, गड्ढा भराई के कार्य की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्य को संतोषजनक बताया साथ ही 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पौधारोपण का कार्य पूर्ण कराने के निदेश दिए। प्रत्येक गांव में 6 से ज्यादा योजना संचालित करने, मानव दिवस में वृद्दि तथा महिला मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई। 

एनएमएमएस(नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप) में प्रतिदिन मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने एवं ससमय मजदूरी का भुगतान हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही पुरानी योजनाओं जैसे दीदी बाड़ी, टीसीबी, फील्ड बंड, नाडेप सोकपीट आदि को  को भी पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बिरसा सिचाई कूप संवर्धन योजना में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति तथा लंबित आवास को भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने की बात कही गई। निष्क्रिय खातों एवं जिन बैंक खातों के साथ आधार नहीं जोड़ा गया वैसे खातों को आधार से जोड़ने, आधार बेस्ड भुगतान कराने तथा लंबित वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना के निर्माण में तेजी लाने का निदेश दिया गया।   

THE NEWS FRAME

उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत स्तरीय औषधि केन्द्र खोले जाने को लेकर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि हरेक गांव से एक आवेदन जरूर आए, इसके लिए लोगों के बीच योजना के प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 8वीं से 12वीं तक की शत प्रतिशत छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से आच्छादित करने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि बालिकाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने, बालिका ड्रॉप आउट में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना को लागू किया गया है, एक भी सुयोग्य बालिका योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। 

जन्म मृत्यु निबंधन में प्रगति की समीक्षा में हाउस टू हाउस सर्वे पर बल देते हुए लोगों के बीच व्यापक जागरूकता लाने की बात कही गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने से बच्चों के स्कूलो में नामांकन के समय से ही समस्या आने लगेगी वहीं मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने से पेंशन जैसी योजना का लाभ लेने से विधवा महिलाएं वंचित रह जाएंगी, ये दोनो महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिससे सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में समस्या आ सकती है। ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जन जागरूकता लाने एवं आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत शत प्रतिशत सुयोग्य परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। बैठक में बीडीओ श्री प्रवीण कुमार, सीडीपीओ, बीपीओ मनरेगा, एई, जेई, ब्लॉक कॉर्डिनेटर पंचायत एवं प्रधानमंत्री आवास, बीपीएम जेएसएलपीएस, पंचायत सचिव, वीएलडब्लू, रोजगार सेवक व अन्य उपस्थित थे।

बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत ब्यानगबिल के कुदादा ग्राम एवम ग्राम पंचायत हितकु के केड़ो ग्राम में बागवानी की योजना का स्थलीय निरक्षण किया गया। कुदादा में बुधेश्वर भूमिज के 1 एकड़ जमीन पर आम बागवनी योजना ली गई है, लाभुक को गड्ढा भराई करने के लिए निर्देश दिया गया। वहीं केड़ो में सड़क किनारे और कैनाल किनारे पौधरोपण का निरक्षण किया गया। 

Leave a Comment