नौ सैनिकों ने केक काटकर मनाया नौसेना दिवस… किया तीनों सेनाओं के आधुनिकरण एवं सशक्तिकरण की कामना।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur :  रविवार 4 दिसंबर, 2022 

नौसेना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने भुईयाडीह पटेल नगर स्थित प्रीतम पार्क सामुदायिक भवन में नौसेना दिवस मनाने का आयोजित किया। इस कार्यक्रम में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवार एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हंड्रेड फील्ड रेजीमेंट के प्रतिनिधि हुए शामिल थे। 

कार्यक्रम का संचालन हरेंदु शर्मा ने किया। सेना के विविध योजनाओं पर आधारित क्विज कंपटीशन का आयोजन भी किया गया एवं सही जवाब देने वाले को ऑन स्पॉट पुरस्कृत किया गया। संगठन के पूर्व नौसैनिकों के साथ हंड्रेड फील्ड रेजीमेंट के प्रतिनिधि, संगठन के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, जिला मंत्री दिनेश सिंह एवं कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से तीन केक कटिंग किये। भारतीय सेनाओं के इतिहास की जानकारी देते हुए अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं दी। जबकि पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने संगठन का महत्व एवं राष्ट्रहित समाजहित एवं सैन्यहित में संगठन के उपलब्धियों की चर्चा की। 

THE NEWS FRAME

आर्मी एयरफोर्स और नेव्ही से ऊपर उठकर गौरव सेनानी निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं। जिसके फलस्वरूप अनेक असंभव काम संगठन के इतिहास में जूड़ते जा रहा है। 1971 युद्ध के नायक रहे पूर्व सैनिक रामजी दुबे ने अपना अनुभव साझा किया। 

आज के कार्यक्रम का संयोजक मनोज ठाकुर हंसराज सिंह, अमित कुमार, मिथिलेश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज सिंह, भोला सिंह, रमेश सिंह, चंद्रमा सिंह, विजय शंकर पांडे, बलजीत सिंह, अरविंद सिंह, अर्जुन ठाकुर, कुंदन सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, गणेश राव, संजय पाठक, शेख अनवर, जावेद खान, कोमल दुबे, मुन्ना दुबे, रंजीत कुमार, देवेंद्र त्रिपाठी, ब्रजकिशोर सिंह, नवल किशोर सिंह, उत्पल सिन्हा, रामाशंकर सिंह, सुरजीत सिंह, राजू रंजन, विजेंदर सिंह, ज्योतिर्मय, सा एस पी दास, संजय दुबे, सच्चिदानंद सिंह, रितेश सिंह, संजीव वर्मा, आदि सैकड़ों पूर्व सैनिक अपने परिवार के साथ शामिल थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment