नौ महीने का राजेश बोदरा कैंसर रोग से पीड़ित, टाटा हॉस्पिटल मुंबई में होगा इलाज

चक्रधरपुर (Jay Kumar): चक्रधरपुर प्रखंड के लौडिया गांव में नौ महीने का बच्चा राजेश बोदरा के दायां आंख में कैंसर हो गया है. शुक्रवार को परिजन कैंसर पीड़ित राजेश बोदरा को लेकर नेत्र जांच एवं ऑपरेशन के लिए अनुमंडल अस्पताल के नेत्र जांच शिविर मे आयें थें. जहां परिजनों ने सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता से मिलकर राजेश की समस्या को बताया.

परिजनों से समस्या सुनने के पश्चात समाजसेवी श्री होता ने कहा कि राजेश का इलाज टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई में होगा. जिसके लिए जल्द से जल्द टाटा कैन्सर हॉस्पिटल मे दिखा कर स्टीमेंट बनावाया जाएगा. इलाज में जितना भी खर्च होगा व राशि झारखंड मुख्यामंत्री गंभीर सहायता निधि से दिलाने में हर प्रकार सहयोग किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : खेल मेला के माध्यम से स्कूल को मनोरंजक स्थान बनाया जा सकता है: प्रधानाचार्य- श्री दुखन महतो

Leave a Comment