नौसेना दिवस का केक काट, देश भक्ति गानों पर झूमे गौरव सेनानी…

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखंड 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने आज भुइयांडीह प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन में नौसेना दिवस समारोह का आयोजन किया। जिसमें अतिथि के तौर पर भारतीय थल सेना से सेवानिवृत ब्रिगेडियर रणविजय सिंह शामिल थे। गणेश वंदना के बाद सभी पूर्व नौसैनिकों ने के काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों अपने स्वैक्षिक गानों पर नृत्य किये। 

इस कार्यक्रम में आर्मी एयर फोर्स और नेव्ही तीनों सेना के सेवानिवृत ऑफिसर्स एवं जवान शामिल हुए। स्वागत भाषण सुशील कुमार सिंह एवं संचालन हरेंदु शर्मा ने किया। महिलाओं के लिये नौंसैनिक जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता कराया गया और सही उत्तर के लिये प्रतिभागी सम्मानित हुई। नौसैनिकों ने अपने बीते दिनों का अनुभव साझा किये जबकि आर्मी और एयरफोर्स के साथियों ने भारतीय सेना की मजबूती एवं उनकी तरक्की के लिए शुभकामना दिए। हमारी सेनाएं सरहदों पर मुस्तैद रहती है तभी देश के अंदर विकास की गति तीव्र रहती है। 

भारतीय सेना में नौकरी करना आपसी एकता और अनुशासन को बढ़ावा देता है। जो किसी भी क्षेत्र में तरक्की के लिए बहुत जरूरी होता है। 1971 युद्ध के दौरान भारतीय युद्ध पोतों ने पाकिस्तान के जंगी जहाजों को उनके बंदरगाह में ही डूबने का काम किया और कराची में धुआं धुआं ही दिखाई दे रहा था। इस प्रकार दुश्मनों की रीड की हड्डी टूट गई और पाकिस्तानी सेना 16 दिसंबर 1971 को आत्मसमर्पण के लिये विवश हुई। तभी से 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में शामिल सदस्यों ने गोलगप्पा, पापड़ी चाट, आइस क्रीम केसर मिल्क, चिकन फ्राइड राइस, वेज राइस, चाऊमीन, चाय आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिए एवं डीजे के देशभक्ति गीतों पर झूमे। 

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह डॉक्टर कमल शुक्ला ने किया।

इस कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार, राजीव रंजन, मनोज ठाकुर, मिथिलेश सिंह, शिव शंकर चक्रवर्ती, हरेंदु शर्मा, अरविंद सिंह, राजेंद्र तिवारी, जावेद हुसैन, दिनेश सिंह, अनुज सिंह, कुंदन साहू, आर एस पांडे, अशोक श्रीवास्तव, अनिल झा, सतनाम सिंह, अभय सिंह, बलजीत सिंह, राधेश्याम, विजय शंकर पांडे, परमेश्वर पांडे, प्रमोद कुमार, डॉक्टर कमल शुक्ला, विवेक सिंह, हरेंद्र सिंह, आदि सैकड़ो पुरुष सैनिक परिवार शामिल हुए। जय हो टीम के तरफ से महेश जोशी, सुभाष चंद्र महतो, मलिक, दिलीप सिंह, रवि शंकर सिंह आज शामिल हुए।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment