जमशेदपुर | झारखण्ड
पत्नी से मन भर जाने के बाद उसने दूसरी के साथ मनाई रंगरलिया।
पारिवारिक झगडे के बाद कोर्ट का आदेश होने के बावजूद पत्नी को छोड़ दूसरी के साथ भागा। मामला जुगसलाई मिल्लतनगर का है। तबस्सुम परवीन नामक महिला ने पारिवारिक तकलीफ को लेकर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने आदेश दिया पत्नी को साथ रखे, इसके बावजूद महिला का पति नौशाद अली उसे अपने घर नहीं ले गया। बल्कि पत्नी को घर ले जाने के बजाय उसे मानगो बस स्टैंड पर छोड़कर दूसरी के साथ फरार हो गया।
बता दें की नौशाद दो पत्नियों वाला पति है।
यह घटना बुधवार को घटी जब फैमिली कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दिया।चालक पति नौशाद अली को यह आदेश दिया गया कि वह दोनों पत्नी को साथ रखे और दोनों की जरूरतों को पूरा करे। दोनों को साथ घर ले जाने को तैयार वह कोर्ट से मानगो बस स्टैंड आया, लेकिन नौशाद ने पहली पत्नी तबस्सुम परवीन को बस स्टैंड में बैठाकर, दूसरी पत्नी के साथ रफूचक्कर हो गया।
जानकारी के मुताबिक फरार नौशाद बिहार के सीवान का रहने वाला है और वह दूसरी को लेकर सीवान रवाना हो गया है। काफी देर तक बस स्टैंड में बैठे रहने के बाद पति नौशाद नहीं लौटा। बाद में उसने सिवान के बस की जानकारी ली तो पता चला वह बस कब की निकल चुकी है। मामला समझते तबस्सुम ने देर न की और अपने परिजनों को सम्पर्क किया। और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की।
बच्चा ना होने पर पति ने की दूसरी शादी
इस मामले में तबस्सुम ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उसे कोई बच्चा नहीं था। बच्चे की चाहत में पति ने बिना बताये दूसरी शादी कर ली। और उसके पास नहीं रहता था, जब उसे दूसरी शादी के बारे में मालूम हुआ तो इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, पति को जेल हुई और दो माह तक जेल में ही रहा। हालाँकि उसने कोर्ट में बताया की वह दोनों को साथ में रखेगा, इस समझौता के आधार पर उसकी जमानत भी हो गयी। साथ रहने को लेकर तबस्सुम भी तैयार हो गयी, लेकिन कोर्ट के फैसले के बावजूद इसके पति ने उसे बिहार के सिवान ले जाने के लिए बस का टिकट देकर बस आने को कहकर रुकने को कहा और मानगो बस स्टैंड पर खड़ाकर दूसरी पत्नी को लेकर रफूचक्कर हो गया।