Connect with us

झारखंड

नोवामुंडी में आजसू पार्टी सह मंगल सुरेन सेवा समिति ने लगाया लंगर

Published

on

नोवामुंडी में आजसू पार्टी सह मंगल सुरेन सेवा समिति ने लगाया लंगर

नोवामुंडी (Jay Kumar) : आजसू पार्टी सह मंगल सुरेन सेवा समिति की ओर से रविवार को नोवामुंडी डीबीसी चौक में लंगर लगाकर भक्तों के प्रासाद वितरित किया। श्रावणी महीने के चौथे सोमवार को मुर्गा महादेव मंदिर जा रहे शिव भक्तों के बीच खिचड़ी, भोग व खीर खिलाकर उन्हें रवाना किया गया। बिभिन्न नदी घाटियों से पवित्र जल लेकर पैदल चलकर मुर्गा महादेव मंदिर जा रहे अस्वस्थ्य भक्तों को मरहम पट्टी किया गया। अधिकतर भक्त जो पैदल चलने में असमर्थ महसूस कर रहे थे। उनके पैरों में हल्के गुनगुने जल डालकर राहत दिलाने का प्रयास किया गया।

भक्तों के बीच पूर्वान्ह ग्यारह बजे से भोग वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जो शाम पांच बजे तक चला।उसके बाद चाय बिस्किट का प्रबंध किया गया।आजसू पार्टी नेता प्रासाद वितरण के दौरान ड्रेस कोड के रूप में गेरुआ वस्त्र पहन रखा था। भक्तों ने पार्टी की सेवा भवना से खुश होकर डीबीसी चौक में साउंड बॉक्स में बजते शिव-पार्वती की धुन से थिरकते नजर आ रहे थे।आजसू नेताओं की सेवा भावना को देख भक्तों की भीड़ जमी हुई थी।

यह भी पढ़ें : पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्राचीन चंद्रेश्वर शिव मंदिर चंद्री में हुआ पौधारोपण, लगाए गए औषधिय पौधे

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *