राजनगर (जय कुमार) : आज दिनांक 29 दिसंबर को नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ समापन। समाजसेवी सोमनाथ महतो ने फुटबॉल खेल का उद्घाटन कर शुभारंभ किये। फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में चार टीम शामिल हुए। प्रथम विजेता हुआ संजाड़, उपविजेता बनकटी हुआ। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सोनाराम हेंब्रम, द्वितीय शिवम मुर्मू और तृतीय स्थान दीपक हेंब्रम। हाई जंप में प्रथम मनु हेब्रम, द्वितीय सुदर्शन हेब्रम, तृतीय स्थान करण सोरेन।
मौके में राजनगर प्रखंड के स्वयंसेवा प्रहलाद महतो ने कहा कि खेलकूद में नारी शक्ति हो या बालक वर्ग हो दोनों में खेलकूद के अपना नाम रोशन कर अपना मुकाम तक पहुंच सकते हैं। सोमनाथ महतो ने कहा कि फुटबॉल खेलने से मानसिक विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र का निरीक्षण, भवन की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता
रामचंद्र महतो ने कहा कि फुटबॉल खेलने से सामाजिक कौशल में सुधार एवं शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य का सुधार होता है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद यंगस्टर कुंवरदा के अध्यक्ष – बन बिहारी कालिंदी, कोषाध्यक्ष – विकास महतो कमिटी के सदस्य , राम चंद्र महतो नेहरू युवा केंद्र का भूतपूर्व स्वयंसेवक, समाजसेवी सोमनाथ महतो एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।