नेशनल हॉकर फेडरेशन ने विधायक सरयू राय को सौंपा ज्ञापन, वेडिंग मार्केट की मांग

जमशेदपुर: नेशनल हॉकर फेडरेशन के तत्वावधान में मानगो के पथ विक्रेताओं ने पश्चिमी विधानसभा के माननीय विधायक सरयू राय को वेडिंग मार्केट और वेडिंग जोन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल, टाउन वेडिंग कमिटी के सदस्य और फुटपाथ दुकानदारों ने माननीय विधायक से मुलाकात कर उनकी जीत पर बधाई दी। साथ ही, उजाड़े गए पथ विक्रेताओं को जल्द से जल्द व्यवस्थित करने की मांग की।

THE NEWS FRAME

उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि मानगो के पथ विक्रेताओं को हटाए हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक न तो कोई वेडिंग जोन चिन्हित किया गया है और न ही वेडिंग मार्केट बनाया गया है। पथ विक्रेताओं को लगातार हटाने की कोशिश हो रही है, जबकि पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन अधिनियम 2014 के तहत वेडिंग जोन और वेडिंग मार्केट उनका अधिकार है। यह अधिनियम सरकार द्वारा प्रमाणित सभी फुटपाथ दुकानदारों की आजीविका को सुरक्षित करने और सम्मानजनक तरीके से जीविका चलाने का प्रावधान करता है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : भयभीत लोग अब निर्भीक हो रहे हैं, हजारों की भीड़ गवाह हैः सरयू राय

विधायक सरयू राय ने पथ विक्रेताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले में वे पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि मंडल और मानगो नगर निगम के साथ बैठक कर सकारात्मक कदम उठाएंगे।

इस कार्यक्रम में फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती के अलावा सुनीता पोयडा, सत्येंद्र कुमार, कृष्णा साहू, बिरेन पोद्दार, जितेंद्र कुमार, कृष्णा प्रमाणिक, जितेंद्र गुप्ता, बीरेंद्र प्रसाद, मिथिलेश कुमार, दिलीप साव, कृष्णा गोराई, पूर्णचंद्र गौड़, जगन्नाथ गोराई, अर्जुन और दिलीप गोराई सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment