जमशेदपुर: शनिवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत में रिकॉर्ड 1,89,248 मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान 35 करोड़ 91 लाख 12 हजार 312 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। मामलों के निष्पादन के लिए 13 न्यायिक बेंचों का गठन किया गया था।
लोक अदालत में वाहन दुर्घटना बीमा क्लेम से जुड़े एक मामले में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से पीड़ित पक्ष को 60 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया। इस मुआवजे का चेक न्यायिक पदाधिकारी द्वारा पीड़ित को सौंपा गया।
इससे पहले, नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा और कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह ने किया। उन्होंने लोक अदालत को त्वरित न्याय का सशक्त माध्यम बताते हुए उपस्थित पक्षकारों से इसका लाभ उठाने की अपील की। इसके बाद उन्होंने एक-एक बेंच का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर एडीजे-1 विमलेश कुमार सहाय, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और डालसा के सचिव राजेन्द्र प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।