नेत्र जांच शिविर : अस्तित्व ने ईस्ट प्लांट बस्ती में आयोजित किया नेत्र जांच शिविर

जमशेदपुर : नेत्र जांच शिविर – बर्मामाइंस स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती में आज अस्तित्व संस्था द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व अस्तित्व की जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे ने किया। शिविर में करीब 100 लोगों ने नेत्र जांच करवाई और अपनी समस्याओं के अनुसार डॉक्टरी सलाह प्राप्त की।

शिविर में 22 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया, जिन्हें 4 फरवरी को अस्पताल ले जाया जाएगा। ऑपरेशन के बाद उन्हें अगले दिन घर भेज दिया जाएगा। इस दौरान उनके रहने, खाने और आने-जाने की सभी व्यवस्था मुफ्त में की जाएगी।

अस्तित्व संस्था पिछले सात वर्षों से लगातार नेत्र जांच शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रही है, ताकि झारखंड को मोतियाबिंद मुक्त बनाया जा सके।

THE NEWS FRAME

Read More : जमशेदपुर में श्री राम ध्वज का अपमान: हिन्दू संगठनों की उदासीनता पर सवाल

इस अवसर पर संस्था की संस्थापक सह सचिव मीरा तिवारी, जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे, और सक्रिय सदस्य संगीता सोरेन, ममता चौबे, बिंदु देवी, सुजाता देवी, अरुणिमा पांडे, नागेंद्र सिंह, गंगाधर पांडेय, मनमोहन चौबे, प्रदीप झा, संजीव पांडेय, संतोष ठाकुर, रामकृष्ण राव, राजेश झा, राज किशोर शाही, कामेश्वर सिंह, और कमलेश पाठक उपस्थित रहे।

बस्ती विकास समिति और पूर्णिमा नेत्रालय की टीम की ओर से सायरा नाज एवं नीलिमा रजक ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। यह आयोजन समाज की सेवा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment