नेत्रदान करें, 67 लाख लोगों को नेत्र ज्योति की जरूरत : डॉ. सेलिन सोसन

चक्रधरपुर (जय कुमार) : सदर अस्पताल चाईबासा की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सेलिन सोसन ने लोगों से नेत्रदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान आप संकल्प पत्र भरें और नेत्रदान करने वालों की सूची में शामिल हों।

डॉ. सोसन के अनुसार भारत में 67 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें नेत्र ज्योति की जरूरत है। ये लोग नेत्र रोग से पीड़ित हैं, इन्हें नेत्र ज्योति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार भारत में अगर एक करोड़ लोगों की मौत होती है, तो मात्र 20 लोग ही नेत्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें : बरसाती बीमारियों और वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जनहित में सघन सफाई अभियान, फॉगिंग, ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए: त्रिशानु राय

मात्र 0.2 प्रतिशत लोग ही नेत्रदान करते हैं। यह संख्या बहुत कम है। इससे 67 लाख प्रभावित मरीजों को नेत्र ज्योति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि हम मानव जाति से आते हैं और मानव ही मानव की सेवा करता है, सेवा के लिए 8 सितंबर से पहले संकल्प पत्र भरें और लोगों को नेत्र ज्योति देने के अभियान में शामिल हों।

डॉ. सोसन ने कहा कि मृत्यु के छह घंटे के अंदर नेत्र बैंक की टीम आकर आंख का कॉर्निया निकाल लेती है, इसलिए यदि कोई नेत्रदान करता है तो परिजनों को चाहिए कि वे मृत्यु के तुरंत बाद नेत्र बैंक कर्मियों को फोन करके सूचित करें, ताकि दान की गई आंखों का उपयोग समय रहते अन्य मरीजों को लाभ पहुंचाने में किया जा सके।

Leave a Comment