नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का इंडी अलायंस पर हमला

जमशेदपुर: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों की बात करने वाली सरकार के मंत्रिमंडल में एक भी दलित मंत्री क्यों नहीं है। उन्होंने झारखंड सरकार को दलित विरोधी करार दिया।

यह भी पढ़े :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का जोरदार स्वागत

अमर बाउरी ने जमशेदपुर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इंडी अलायंस के उम्मीदवार टेंडर मैनेज और कमीशनखोरी में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ है। बाउरी ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटशिला के मऊभंडार में सभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े :19 मई को घाटशिला आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बाउरी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है और मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी से राज्य शर्मसार हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि कैबिनेट में एक भी दलित मंत्री क्यों नहीं है। प्रेसवार्ता में अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

Leave a Comment