नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने मनाया संविधान दिवस, इंट्रा स्टेट क्विज आयोजित

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की इकाई नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की ओर से मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य में इंट्रा स्टेट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूरे झारखंड से सात विभिन्न कॉलेजों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव व झारखंड राज्य बार काउंसिल के सदस्य आधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ जीडी पांडा और प्रति कुलपति प्रो आचार्य ऋषि रंजन की उपस्थिति में छात्र सम्मानित किए गए.

इनमें नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की सोनाली प्रधान को 5000 रुपये की नकद राशि के साथ प्रथम पुरस्कार, झारखंड राय विश्वविद्यालय की प्रगति कुमारी को 3000 रुपये नकद राशि के साथ द्वितीय पुरस्कार और नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट की दीपाली बेरा को 2000 रुपये की नकद राशि के साथ तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन में को-ऑर्डिनटोर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजू भगत, इवेंट इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एकता पी शरण, संयोजक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अनमोल आनंद की सराहनीय भूमिका रही.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment