Connect with us

झारखंड

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : एक्सप्लोर-10 का ओवरऑल विजेता रहा अलकबीर पॉलिटेक्निक

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को इंटर-कॉलेज फेस्ट एक्सप्लोर के 10वे संस्करण का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. एक्सप्लोर के दूसरे व अंतिम दिन भी यूनिवर्सिटी कैंपस में यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने जमशेदपुर के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों से आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत फ्लैश मॉब के जरिये शानदार डांस से किया. एक्सप्लोर के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के बैंड “रूहानियत” की सुरीली प्रस्तुति से हुई. रूहानियत बैंड का प्रतिनिधित्व जनसंचार विभाग के छात्र अंशुमान कुमार ने किया. बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी. एक्सप्लोर के दूसरे व अंतिम दिन प्रतिभागियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, स्किट, माइम एक्ट, क्रिकेट, और रैंप वॉक में अपना दम-खम दिखाया.

ग्रुप डांस की विजेता पूजा मुर्मू एंड ग्रुप रहा और रनरअप प्रियांशी एंड ग्रुप हुआ. सोलो डांस में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. स्किट की विजेता ऋत्तिका एंड ग्रुप और रनरअप विश्वजीत एंड ग्रुप रहे. वहीं रैंप वॉक की विनर प्रिया एंड ग्रुप और रनरअप मनीष मुखी एंड ग्रुप रहे. कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने दर्शकों के लिए नाटक का मंचन किया. इसमें नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. साइलेंट एक्टर माइम एक्ट के विजेता रहे. एक्सप्लोर के 10वे संस्करण के ओवरऑल विजेता अलकबीर पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी रहे. कार्यकर्म के अंत में एनएसयू के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.

एक्सप्लोर के दूसरे व अंतिम दिन मंच का संचालन अभिषेक सिंह, भूमि शर्मा, कल्प निवास, कृति साई और सबा अंसारी ने बारी-बारी से किया. एक्सप्लोर के दूसरे दिन सभी विद्यार्थियों का उत्साह दखते ही बन रहा था. इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में प्रबंधन विभाग, कानून विभाग, कला विभाग समेत अन्य विषयों के विद्यार्थियों ने योगदान किया. इस कार्यक्रम को जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने कवर किया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिकुलपति प्रो डॉ आचार्य ऋषि रंजन, प्रो दिलीप शोम, प्रो नाज़िम खान, प्रो मोजिब अशरफ़, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित महतो, असिस्टेंट प्रोफेसर अभिनव झा, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका कुमारी, प्रोफेसर ज्योति प्रकाश और अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *