नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के  फार्मेसी विभाग के 15 विद्यार्थियों को मिला तीन लाख का जॉब ऑफर

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, पोखारी में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बेंगलुरु की ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विस और भूटान की अजि़टा भूटान हेल्थकेयर सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में फार्मेसी विभाग के 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

यह भी पढ़े :प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का समर कैंप का शुभारंभ

ओमेगा हेल्थकेयर ने नैंसी शर्मा, शिव गोविंद यादव, किसलय कुमार, नितिका कुमारी, श्वेता कुमारी, मयंक कश्यप, हरप्रीत कौर को ट्रेनी मेडिकल कॉडर के पद पर नियुक्त किया। वहीं, अजि़टा भूटान हेल्थकेयर ने आर्या कुमारी, अविनाश कमिला, मयंक कश्यप, मधुमिता साहू, दुआ परवीन, अनुराग कुमार, अनुपम दास, किसलय कुमार का चयन क्वालिटी इंश्योरेंस और क्वालिटी कंट्रोल विभाग के लिए किया।

यह भी पढ़े :गुरद्वारा साहेब सोनारी में रक्तदान शिविर का आयोजन

सभी चयनित विद्यार्थियों को तीन लाख का वार्षिक वेतनमान मिलेगा, जिसमें प्रशिक्षण के बाद वेतन वृद्धि की संभावना भी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को नियमित साक्षात्कार सत्रों में भाग लेने की सलाह दी।

Leave a Comment