जमशेदपुर : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के बीएड विभाग में वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं को शपथ दिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन प्रो दिलीप शोम ने शपथ दिलाई और छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार के बारे में अवगत कराया. भारत सरकार की ओर से जारी मतदान संबंधी वीडियो छात्रों को दिखाकर उन्हें अवगत कराया गया कि मतदान न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी है, बल्कि उनका अधिकार भी है.
ये भी पढ़ें : मुसाबनी में चुनाव तैयारियों पर समीक्षात्मक बैठक: दिशा-निर्देश जारी
ये भी पढ़ें : उर्दू के प्रसिद्ध साहित्यकार राशिद अनवर राशिद का निधन
ये भी पढ़ें : जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है सत्य, प्रेम और सेवा : राजीव दुबे
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पोखारी में रैली निकाली और ग्रामीणों से भी मतदान करने की अपील की. उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने के वायदे के साथ देश का भविष्य उज्जवल बनाने प्रतिबद्धता जतायी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार के बारे में जानकारी दी. साथ ही सबसे मतदान करने की अपील की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि हर एक वोट की अहमियत होती है. देश को सुरक्षित हाथों में देकर हम देश के भविष्य को और उज्जवल और सुदृढ़ बना पाएंगे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बीएड विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए.