जमशेदपुर | झारखण्ड
नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर मैं सोमवार को रंगारंग वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. समझ में मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह उपस्थित थे. उन्होंने साई बाबा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमने अधिकांश स्कूलों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा, मोटिवेशन आदि मिले और वे राज्य और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें.
उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य के तहत नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी की स्थापना भी ग्रामीण क्षेत्र पोखारी में ही की गई है, जहां वर्तमान में और टाउनशिप का माहौल विकसित हो गया है. मदन मोहन सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं में पढ़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को यूनिवर्सिटी तक जाने के लिए भी संस्थान सुविधा उपलब्ध कराएगा. इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया. वही स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे.