नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर विधायक सरयू राय ने भाजमो नेताओं संग नेताजी सुभाष मैदान (आम बगान) स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : सोमवार 23 जनवरी, 2023

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजादी की लड़ाई के अग्रणी नेता सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान (आम बगान) स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. श्री राय एवं भाजमो महानगर के तमाम पदाधिकारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पर्पित किया. 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर श्री राय ने कहा की नेताजी भारत की असीमता के प्रतिक है. देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान अमिट है. वे आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे. श्री राय ने कहा की वे जब जमशेदपुर पश्चिम से विधायक थे. तब उन्होंनें इस मैदान का नाम परिवर्तित कराकर आम बगान से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान कराया था. उनकी परिकल्पना थी की नेताजी का भव्य स्मारक यहाँ बनाए. लेकिन आज मैदान की दुर्दशा देखकर यह यहाँ संभव नहीं लग रहा. इसलिए जमशेदपुर पूर्वी विस क्षेत्र  में जगह चिन्हित कर टाटा स्टील और सरकार से मांग करूंगा. तदुपरांत वहाँ नेताजी का भव्य स्मारक बनाया जाएगा. श्री राय ने कहा की नेताजी देश के असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत है इसलिए उनसे शहर के युवाओं को प्रेरणा मिले ऐसा स्थान विकसीत करने का प्रयास करूँगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पश्चिम के संयोजक मुकुल मिश्रा, पूर्वी संयोजक अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नु, वंदना नामता, सुधीर सिंह, आकाश शाह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, मिष्टु सोना, भागवत मुखर्जी, रमेश कुंवर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद यादव, विनोद राय, शंकर कर्मकार, विजय नारायण सिंह, प्रेम सक्सेना, रंजीता राय, गणेश चंद्र, इंदु शेखर सिंह, सुनील सिंह, रतन तिवारी, मुकेश शुक्ला ,सरवन शर्मा, इंदु देवी, कंचन मंडल, सुमन यादव, रीना देवी, तारा देवी, विजयलक्ष्मी, राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment