नेताजी सुभाषचंद्र बोस की सचित्र प्रदर्शनी को पैरों तले रौंदने और उनकी जयंती मना रहे छात्र छात्राओं , ए.आई.डी .एस.ओ. कार्यकताओ पर ए.बी.वी.पी. द्वारा किये गए हमले की निंदा।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 25 जनवरी, 2023

ए.आई.डी.एस.ओ. के राष्ट्रिय महासचिव सौरव घोष ने उपरोक्त घटना की निंदा कर बयान जारी करते हुए कहा : “सोमवार, 23 जनवरी 2023 को नेहरू पीजी कॉलेज, अशोकनगर, मध्यप्रदेश में हमारे देश के आजादी आंदोलन के महानायक व गैर समझौतावादी धारा के प्रतिनिधि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा पुष्पांजलि व विचार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। 

उसी समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ए.बी.वी.पी.) के पदाधिकारियों व बाहरी गुण्डातत्वों ने छात्रों को कार्यक्रम करने से रोका और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों की प्रदर्शनी और पोस्टर को फाड़ा व पैरों तले रौंदकर उनका अपमान किया। कॉलेज के छात्रों के विरोध करने पर उन पर आक्रामक हमला किया गया। छात्राओं के साथ मारपीट की और गालियाँ भी दीं। ए.आई.डी.एस.ओ. के कार्यकर्ताओं सहित कार्यक्रम में शामिल छात्रों के साथ मारपीट की गई। 

THE NEWS FRAME

आज सत्ताधारी भाजपा सरकार आर.एस.एस. एक तरफ नेताजी के कार्यक्रम कर रही है दूसरी तरफ उनका ही छात्र संगठन ए.बी.वी.पी. नेताजी के विचारों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी को पैरों तले रौद रहा है। यह बेहद शर्मनाक है। क्या यही है  इनका राष्ट्रप्रेम? क्या यही है इनका नेताजी के प्रति सम्मान ? इससे साफ होता है कि इनका नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के विचारों व आदर्शों से कोई लेना देना नहीं है । 

केवल चुनावी फायदे के लिए ही सत्ताधारी पार्टी और इनके संगठन आज नेताजी को भुना रहे हैं। हम नेताजी सुभाषचंद्र बोस और तमाम क्रांतिकारियों से प्रेम करने वाले, उन्हें आदर्श मानने वाले छात्रों और आम जनता से ए.बी.बी.पी. आर.एस.एस. व भाजपा के छदम राष्ट्रप्रेम को जानते समझते हुए इस घटना की कड़ी निंदा करने की अपील करते हैं।

Leave a Comment