झारखंड
नीलकंठ महादेव संघ के द्वारा सावन माह के दूसरे सोमवारी के मौके पर विशाल भजन संध्या सह भंडारे का आयोजन।
जमशेदपुर | झारखण्ड
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमशेदपुर मे नीलकंठ महादेव संघ के द्वारा सावन माह के दूसरे सोमवारी के मौके पर विशाल भजन संध्या सह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, बाराद्वारी मैदान मे इसका आयोजन किया जायेगा।
इस वर्ष इस खास मौके पर पटना से आने वाले गायक शुभम भास्कर एवं भागलपुर से स्नेहा सरगम आयोजन मे पहूंचकर अपनी सुरीली आवाज से बाबा भोलेनाथ के भजनो की प्रस्तुति देंगे। आयोजन मे केदार नाथ धाम मंदिर एवं 10 फिट के बर्फ का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र होगा, साथ ही भंडारे के वितरण हेतु कुल 18 काउंटर बनाये गए हैं ताकि पुरुष और महिलाएं अलग अलग बिना किसी असुविधा के भोग प्राप्त कर सके, आयोजन की तैयारियां संघ ने पूरी कर ली है, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई।