नीमडीह में हुई गौ हत्या। एक अपराधी पकड़ाया, अन्य सभी भाग निकले।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : रविवार 06 नवंबर, 2022

आज नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के पारगामा पंचायत अंतर्गत सिंदूरपुर गांव में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा दो गौवंश की हत्या कर दी गई है। जिनमें से एक कि खाल  निकाल दी गयी थी। ग्रामीणों के विरोध के कारण कुछ लोग भागने में सफल हो गये, हालांकि एक अन्य व्यक्ति को घटनास्थल पर ही ग्रामीणों ने दबोच लिया। 

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी नीमडीह थाना प्रभारी को दी। वहीं मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के सदस्यों ने नीमडीह थाना पहुंचा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवायी करने की मांग की है। 

ज्ञात हो कुछ इसी प्रकार की घटना विगत दिनों नीमडीह थाना क्षेत्र के तनकोचा में घटित हुयी थी, उस समय प्रशासन को सूचित किया गया था लेकिन दोषियों पर कोई करवायी नहीं की गयी थी। फलस्वरुप इस बार गौ हत्या की घटना की पुनरावृति हुयी है। 

ग्रामीणों ने कहा है कि इस बार अगर दोषियों के ऊपर करवायी नहीं होती है तो वे अनुमंडल परिसर का घेराव करेंगे।

Leave a Comment