नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 78 मरीजों की जांच, 20 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित

Jamshedpur : समाजसेवी विष्णु देव गिरी के नेतृत्व में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 78 महिलाओं और पुरुषों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। इन मरीजों को 16 जनवरी 2025 को पूर्णिमा नेत्रालय के वाहन द्वारा नि:शुल्क ले जाने और वापस लाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय, ब्रह्मानंद नगर, तामोलिया, निकट पारडीह चौक, जमशेदपुर, झारखंड में आधुनिक फेको पद्धति और विदेशी लेंस द्वारा किया जाएगा। ऑपरेशन के अगले दिन मरीजों को उनके स्थान पर वापस पहुंचाया जाएगा।

यह शिविर रोड नंबर 15, मध्य विद्यालय, कुलुपटांगा, आदित्यपुर-2 में दिनांक 12 जनवरी 2025, रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस आयोजन में विभाग के एचआर अनुराग जी और रामकृष्ण मिशन विद्यालय, आदित्यपुर की शिक्षिका मौसमी मित्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में देवा मुखी, मौसमी मित्रा, अंबिका, दीपक कुमार, संतोष कुमार, राज कुमार, संतोष सिंह, नारायण गिरी, अंकित पाण्डेय, आलोक शुक्ला और बोयर सिंह पूर्ति का विशेष योगदान रहा।

Read More : स्वामी जी के उपदेश मान कर ही भारत स्वावलंबी बनाः सरयू राय. स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के कार्यक्रम में बोले जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक

Leave a Comment