निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर के ओल्ड एज होम का किया निरीक्षण

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर के दो ओल्ड एज होम का निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ के वरिष्ठ नागरिकों के मतदाता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में वरिष्ठ मतदातओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी जिलों के निर्वाचन संबंधित पदाधिकारी वहां के बुजुर्ग मतदाताओं से मिलकर उनके मतदाता सूची में नाम है या नही इसकी जानकारी लेंगें साथ ही अगर कोई अपने वोटर कार्ड में किसी प्रकार का सुधार कराना चाहते हैं तो उनका फॉर्म भर कर वोटर आईडी कार्ड निर्गत करायेंगे। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि जितने भी वरिष्ठ नागरिक है उनके घर जा कर उनका निबंधन करना है। साथ ही जो बुजुर्ग मतदान केंद्र पर आने में सक्षम नहीं है फिर भी बूथ पर आ कर वोट देना चाहते हैं तो उनके लिए व्यवस्था करनी है। इसके साथ-साथ जो घर पर ही वोट देना चाहते है उनके लिए घर पर ही व्यवस्था करनी है। उन्होंने कहा कि आप सब ने वर्षों से देश के निर्माण के लिए कार्य किया आज आप अपने शरीर से असक्षम हैं। यह निर्वाचन प्रक्रिया में आपके मत्वपूर्ण योगदान के लिए बाधा न बने इस हेतु आयोग आपके लिए व्यवस्था कर रही है।

THE NEWS FRAME

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि देश के निर्माण में प्रत्येक वोट का महत्व है। आप सभी को वोट जरूर देना चाहिए। आने वाले मार्च के महीने में निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी आपसे दोबारा मिलने आएंगे और निर्वाचन में आप घर से अथवा बूथ से मतदान करने के लिए इच्छुक है इसकी जानकारी लेकर व्यवस्था करेंगें। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के जिला स्तरीय निर्वाचन पदाधिकारियों ने मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी से Senior Voters Voice से संबंधित कॉफी मग का इनोग्रेशन कराया। साथ ही वरिष्ठ मतदाताओं के जागरूकता के लिए सेल्फी जोन की भी व्यवस्था की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस अवसर पर ओल्ड एज होम में रह रहे वरिष्ठ मतदातओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही उनके साथ नास्ता किया और उन्हें सम्मानित भी किया। 

इन अवसरों पर पूर्वी सिंहभूम जिला के डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ  पीयूष सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, एईआरओ सुदीप्त राज एवं जिला स्तरीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment