निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि (अध्यक्ष/सचिव) के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संदर्भ में की बैठक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 45-घाटशिला (अ.ज.जा.)-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला, के अध्यक्षता में 45- घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आयोजित होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संदर्भ में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि (अध्यक्ष/सचिव) के साथ की गई बैठक।

श्री सत्यवीर रजक, अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला द्वारा Summary Revision-2024 हेतु निर्धारित समय सीमा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताया गया, आयोग द्वारा Pre-revision activities दिनांक 01.06.2023 से 16.10.2023 एवं Revision activities दिनांक 17.10.2023 से 05.01.2024 तक निर्धारित है। इस दौरान घर-घर निरीक्षण के क्रम में बीएलओ द्वारा एक Sticker प्रत्येक घर पर चिपकाया जाना है, जिसमें उनके द्वारा दो भ्रमण की तिथि अंकित की जानी है। 

THE NEWS FRAME

उपस्थित प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि- 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर एवं 1 जनवरी, 2024 की जानकारी दी गई एवं इस संबंध में अपने माध्यम से आम जनता को जागरूक करने एवं निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी पहूँचाने हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई।

वोटर रजिस्ट्रेशन हेतु Voter helpline App(VHA) एवं Voters.eci.gov.in के उपयोग के संबंध में बताया गया। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों के मोबाईल में VHA ऐप Install कराया गया एवं बताया गया की अपने परिवार या परिचित किसी भी सदस्य की पूर्ण जानकारी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसी भी मतदता का मोबाईल नं0 रेजिस्टर हाने की स्थिति में Voters.eci.gov.in के माध्यम से e-EPIC डाउनलोड कर सकते है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल बी.एल.ए. की नियुक्ति हेतु अनुरोध किया गया, एवं बी.एल.ए. को SSR-2024 के गतिविधियों की प्रस्ताविक समय रेखा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपील की गई।

मतदाता हेल्पलाइन 1950 – पदाधिकारी द्वारा बताया गया की किसी भी हिस्से से कोई भी नागरिक दिन के किसी भी समय किसी भी प्रश्न या शिकायत के लिए टोल-फ्री पर कॉल कर सकते है। कॉल करने वाले लोग चुनाव, मतदान की तारीखें, ईपीआईसी, मतदाता सूची, ऑनलाइन पंजीकरण जैसे विषयों पर पूछताछ कर सकते हैं और टोल-फ्री नंबर पर डायल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अधिकारी मतदाताओं को शिक्षित करने और मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए आउटबाउंड कॉल भी करते हैं। 

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 एक समयबद्ध कार्यक्रम है। समयबद्ध कार्यक्रम के तहत् सभी मतदान केन्द्र में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले योग्य नागरिकों एवं छूटे हुए युवा नागरिकों से अपील किया गया कि वे स्वंय भी ऑनलाईन VHA App या Voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में निबंधन, विलोपन या संशोधन की स्थिति में आवेदन कर सकते है।  

उक्त बैठक के दौरान श्री केशव भारती, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि (अध्यक्ष/सचिव) उपस्थित हुए।

Leave a Comment