निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई ने रोलाडीह गांव में अपने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

चक्रधरपुर (जय कुमार): चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड की हतनातोड़ांग पंचायत के रोलाडीह गांव में किया गया.

इस मौके पर मुख्य रुप से मौजूद प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.जहां मुख्य रुप से पंचायत के पूर्व मुखिया मिलन बांकिरा, उप मुखिया जयश्री हेम्ब्रम भी उपस्थित हुये.चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि सेवा भाव व चक्रधरपुर की दशा-दिशा को बदलने के उद्देश्य से ही जनता की मांग पर वे चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उतरे हैं.

उन्होंने कहा कि जनता का प्यार जिस तरीके से मिल रहा है उससे मेरी जीत सुनिश्चित है.उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को मतदान के दिन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर अवश्य रुप से मतदान करें, ताकि चक्रधरपुर में बदलाव हो सकें.इस अवसर पर मौजूद पूर्व मुखिया मिलन बांकिरा ने कहा कि पूर्व के जन प्रतिनिधियों को हम सभी देख चुके हैं, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, इस पर पूर्व के जन प्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया.

यह भी पढ़ें : जैंतगढ़ के 100 साल पुराने नीलकंठ मंदिर में शिवलिंग तोड़फोड़ से आक्रोश, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इस बार के विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारे पास शिक्षित व कर्मठ उम्मीदवार के रुप में डॉ. विजय सिंह गागराई हैं, हमें मिलकर उन्हें जीत दिलाना है.इसके लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें.

वहीं पंचायत की उप मुखिया जयश्री हेम्ब्रम ने कहा कि हम सभी ने निर्णय लिया है कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से शिक्षित प्रत्याशी डॉ. विजय सिंह गागराई की जीत सुनिश्चित करना है.

जनता की मांग पर ही डॉ. विजय सिंह गागराई चुनाव लड़ रहे हैं,इसलिए सभी को एकजुट होकर उन्हें जीत दिलाना है.इस मौके पर अशोक तांती, हुंडरु तांती, ग्रामीण मुंडा वीरसिंह हांसदा, गलुसाई मुंडा, लालर्संह सामड, रोलाडीह गांव के मुंडज्ञ पोन्डेराम सामड, समाजसेवी भुवनेश्वर महतो, लक्ष्मण बांकिरा, गुरुचरण लोहार, कमलेश महतो, मुकेश महतो, बबलू महतो, साधुचरण सामड के अलावे स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Comment